इटानगर: रक्षा मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश में सीमा सडक़ संगठन (बीआरओ) के साथ 19 स्थानों पर कैफे खोलने की मंजूरी दी है। कुल मिलाकर, मंत्रालय ने 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 75 सीमा सडक़ों पर इस तरह की सुविधाओं की स्थापना को मंजूरी दी है। एक बयान में कहा गया है कि इनका उद्देश्य पर्यटकों को बुनियादी सुविधाएं, आराम और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार पैदा करने के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। बता दें कि ये कैफे अरुणाचल के दापोरिजो, बामे, कोलोरियांग, पासीघाट, मेचुखा, मोयिंग, थंबिन, यिंगकिओंग, टिप्पी, दुर्गा मंदिर, किमी 79, टेंगा, राम कैंप, सेला टॉप, तवांग, जेंगथु, ह्युलियांग, वाक्रो और चांगविंटी में खोले जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने देश के रक्षा बल के तीनों अंगों में अग्निपथ योजना के माध्यम से ‘अग्निपथ’ की भर्ती के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया।
रक्षा मंत्रालय ने अरुणाचल में 19 ‘बीआरओ कैफे’ की स्थापना को दी मंजूरी
