गुवाहाटी : अंबुवासी मेले के उपलक्ष में कामाख्या रेल स्टेशन के पास शुक्रेवर बाबा सेवा समिति का भंडारा लगातार सातवें साल आयोजित किया गया। यह भंडारा 20 जून को शुभारंभ हुआ और 25 जून तक चलेगा। जिसमें दोनों समय चावल, दाल, सब्जी और प्रात: काल चाय, बिस्कुट एवं नाश्ता की व्यवस्था श्रद्धालुओं के लिए की गई है। आज चौथे दिन लगभग आठ हजार श्रद्धालुओं ने चारों वक्त भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का नेतृत्व मोहनलाल चांडक व सुरेश मित्तल कर रहे हैं। इस भंडारे में कामरूप मेट्रो के उपायुक्त पल्लव गोपाल झा ने औचक दौरा किया एवं भंडारे स्थल की व्यवस्था को देखकर संतोष प्रकट किया। उपायुक्त ने सौहाद्र्रपूर्ण वातावरण में समिति के सदस्यों के साथ वार्तालाप भी की। भंडारे को सफल बनाने में विशाल चांडक, राधा चांडक, पवन जम्मड़, महेश चौमाल, विमला अग्रवाल, पवन चौमाल, गुंजन हरलालका के अलावा अन्य कई स्वयंसेवक सदस्यों ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए भोजन वितरण में अपना सहयोग दिया।