गुवाहाटी: नीलाचल पहाड़ स्थित मां कामख्या धाम में आयोजित विश्व विख्यात अंबुवासी मेले में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आगमन आज भी जारी है। आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करने के मद्देनजर मां कामाख्या सेवा समिति बुलबुल मार्केट  की ओर से फैंसी बाजार स्थित पुराने जेल परिसर में सुबह से रात तक शुद्ध जल सेवा की व्यवस्था की गई है। इस सिलसिले में राम सरोवर चौधरी ने बताया कि कोरोना काल को छोड़ दे तो पिछले कई वर्षों से समिति की ओर से जल सेवा की जा रही है, इस बार भी  बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के लिए जल सेवा  की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस महान कार्य में पवन सोमानी, राजेश चौधरी, महेश पंजीयार, कामाख्या प्रधान,निमाई सरकार, राजश सरकार के अलावा समिति के सभी सदस्य भक्तों की सेवा में लग गए हैं।