गुवाहाटी : जेसीआई दिसपुर कैपिटल ने आधुनिक नृत्य के क्षेत्र में समाज की प्रतिभाओं को उजागर कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर के मंच तक पहुंचाने के उद्देश्य से एज डांसर ऑफ नार्थ ईस्ट नामक आधुनिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। असम के विभिन्न जगहों पर इसके ऑडिशन करने के पश्चात 22 जून को गुवाहाटी लायंस आई हॉस्पिटल के प्रेक्षागृह में इसका सेमीफाइनल आयोजित किया गया, जिसमें 20 प्रतियोगियों को ग्रांड फिनाले के लिए चयन किया गया। जेसीआई दिसपुर कैपिटल के अध्यक्ष ऋषभ जैन ने बताया कि सेमीफाइनल मे निर्णायक के रूप में शुभम दास, पंकज क्षेत्री और उदय शंकर उपस्थित थे। ग्रांड फिनाले 29 जून को माछखोवा स्थित आईटीए सेंटर में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशुल सराफ, विशिष्ट अतिथि के रूप में जेसीआई क्षेत्र 25 के क्षेत्रीय अध्यक्ष शीतल लोहिया, सलाहकार अमित जैन पाटनी उपस्थित रहेंगे। ग्रांड फिनाले में जज के रूप में डीआईजी 3 की विजेता राजस्मिता उपस्थित रहेगी।