गुवाहाटी : अंबुवासी मेले के उपलक्ष में मारवाड़ी युवा मंच की कामाख्या शाखा ने फैंसी बाजार पुरानी जेल परिसर में 50 कार्टून ओआरएस तथा जूस की बोतले वितरित की एवं फैंसी बाजार बोलबम समिति के भंडारे के शिविर में खाद्य वितरण कार्य में सहयोग दिया। अध्यक्ष प्रेमलता सिंघानिया ने कहा कि श्रद्धालुओं के अलावा श्रद्धालुओं की सेवा में कार्यरत जिला प्रशासन के कर्मचारी, नगर निगम के कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, चिकित्सा सेवा में लगे सफाई कर्मचारियों को भी ओआरएस एवं जूस की बोतल वितरित की गई। फैंसी बाजार बोलबम समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने अपने शिविर में उक्त सेवा कार्य करने की अनुमति देने के लिए कामाख्या शाखा ने उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष संतोष शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मीना पोद्दार, पिंकी बेगानी, उपाध्यक्ष कविता अग्रवाल, संयुक्त मंत्री स्नेहल बिदासरीया, रुचि सोनी, रेखा अग्रवाल, प्रिया भदानी, अरुणा अग्रवाल उपस्थित थी। कार्यक्रम संयोजिका स्नेहल बिदासरीया, मनीषा गोयनका, श्वेता अग्रवाल, मधु खाखोलिया ने सलाहकार गुलाब दुग्गड़ के मार्गदर्शन में सारी व्यवस्था संभाल रखी थी।