गुवाहाटी : फैंसी बाजार बोल बम सेवा समिति ने अंबुवासी मेले के मौके पर फैंसी बाजार पुराने जेल परिसर में देश-विदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का विधिवत रूप से आज शुभारंभ किया। प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष सिद्धांकु अंकुर बरुवा इस भंडारे का पूजा करने के बीद फीता काटकर श्रद्धालुओं के लिए आरंभ करवाए। इस मौके पर बरुवा ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। इस कार्य से साक्षात नर नारायण सेवा की झलक देखने को मिलती है। उन्होंने लोगों को समिति के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया। समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि 25 जून शाम तक चलने वाले इस भंडारे के जरिए अधिक श्रद्धालुओं को भोजन कराने का लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि समिति के प्रत्येक सदस्य पूरे तन,मन और धन के साथ माता के दरबार में आने वाले भक्तों की सेवा में लग गया है।