गुवाहाटीःमाहेश्वरी सभा की युवा ईकाई माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंबुवासी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवार्थ 22 से 25 जून तक चार दिवसीय सेवा शिविर लगाया गया है। शिविर का उद्घाटन समाज सेवी रतन लाल चितलांगिया ने किया। उद्घाटन करते हुए श्री चितलांगिया ने समाज बंधुओं को संबोधित किया और कहा कि माहेश्वरी युवा संगठन एक आदर्श संगठन है और समाज की परंपराओं का समुचित निर्वाह कर रहा है। इस अवसर पर संयोजक नारायण जाजू एवं राघव बाहेती ने सभी समाज बंधुओं से शिविर में आने का आग्रह किया। युवा अध्यक्ष आदित्य मूंधड़ा ने बताया कि शिविर में श्रद्धालुओं की सेवा हेतु हर संभव व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष कुशल काबरा एवं महिला समिति से संगीता काबरा तथा पूर्वोत्तर युवा के मंत्री  महावीर चांडक, संजीत धूत एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।