गुवाहाटीः पिछले 2 वर्षों से कोरोना के दौरान अब तक लाखों लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा चुके अमृत भोग भंडारे की ओर से अंबुवासी मेले में आए श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। अमृत भोग भंडारे के इस शिविर का आयोजन कामाख्या रेलवे स्टेशन के पास बोरीपाडा में किया गया। शिविर का शुभारंभ बुधवार की सुबह अमृत भोग भंडारे के संस्थापक भागचंद जैन द्वारा भगवान गणेश व मां कामाख्या की पूजा अर्चना व ज्योत प्रज्ज्वलित कर आरती की गई। इस मौके पर अमृत भोग भंडारे के संस्थापक श्री जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। श्री जैन ने बताया कि भंडारे का आयोजन आगामी 26 जून तक किया जाएगा, जिसमें रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को निः शुल्क भोजन व बोतल बंद पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह के नाश्ते में हलवा, पुड़ी, सब्जी, चाय आदि दिए जा रहे हैं। वहीं दोपहर व रात के भोजन चावल, दाल, सब्जी आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर में केवल श्रद्धालु ही नहीं बल्कि सुरक्षा व्यवस्था में जुटे पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी सहित अन्य कई विभागों के कर्मचारी भी भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। सुबह 6 बजे से रात 11 बजे के बीच प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस सेवा का लाभ ले रहें हैं। उन्होंने आह्वान किया कि कोई भी व्यक्ति अमृत भोग भंडारे के इस शिविर में आकर तन मन धन से अपनी सेवा दे सकता है। इस शिविर के आयोजन में सभी समाज बंधुओं का भरपूर सहयोग मिला रहा है।