गुवाहाटीः नेपाली मंदिर के गोर्खा एमई स्कूल में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। नेपाली मंदिर महिला समिति और विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, गुवाहाटी शाखा के सहयोग से इस योग दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर गोर्खा एमई स्कूल के प्रधान अध्यापक राजेश ठकुरी,नेपाली मंदिर महिला समिति की अध्यक्ष आशा देवी, सचिव पद्मा थापा, विशिष्ठ व्यवसायी व स्कूल के पूर्व विद्यार्थी गोपाल केसी व उनकी पत्नी सुमन केसी, नेपाली मंदिर प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विद्यार्थी मित्रलाल शर्मा, रिटायर्ड प्रोफेसर स्निग्धा सरकार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। योग दिवस के मौके पर 31 नंबर वार्ड की पार्षद रत्ना सिंह ने भी विशिष्ठ अतिथि के रुप में उपस्थित थीं। सभी स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर योगासन किया। इस योग में स्थानीय लोगों ने भी हिस्सा लिया। बच्चों के बीच उत्साह और आनंद देखा गया। इस मौके पर पार्षद रत्ना सिंह ने योग के महत्व पर बात करते हुए कहा कि योग से तन और मन को शांति मिलती है। साथ ही कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग को लोग अपने जिंदगी का एक हिस्सा बनाएं। उन्होंने विभिन्न योग व्यायाम के गुर के बारे में भी लोगों को विस्तार से बताया।
गोर्खा एमई स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजित
