गुवाहाटीः विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी के अंतर्गत  गुवाहाटी शाखा के सौजन्य से इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल योग  दिवस पर  विवेकानंद केंद्र की कार्यकर्ता किरण तापड़िया, सीमा सेन, रीता दास ने योग प्रशिक्षण कराया। किरण तापड़िया ने योग  के सिद्धांतों से अवगत कराया। इग्नू के  सभी कार्यकर्ताओं ने योग के सभी आयामों को बड़े मनोयोग से सुना और किया। इसी संदर्भ में एस के हजारीका कॉलेज जू रोड में भी सुबह का सेशन लिया ।  सभी शिक्षक छात्र-छात्राओं ने पूर्ण गर्मजोशी के साथ योग प्रशिक्षण के कार्यक्रम में भाग लिया। कालीराम बरुबा  सेकेंडरी स्कूल में विवेकानंद केंद्र के कार्यकर्ताओं ने  योग करवाया।