गुवाहाटीः महेश योग समिति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय  योग प्रशिक्षक शिविर का शुभारंभ दिनांक 21 जून  से 27 तक  माहेश्वरी भवन में आरंभ किया गया।  महेश योग समिति के सह आचार्य शंकर  बील ने योग करवाया। महेश योग समिति के अन्य सह योगाचार्य मदन मोहन  मल्ल, गिरधारीलाल  झंवर अशोक  गुप्ता, सुशील  किल्ला,  सुशीला  अग्रवाल तथा  अनीता  अग्रवाल मंच पर आसीन हुए। कार्यक्रम का पूरा संचालन वरिष्ठ सह आचार्य मदन मल्ल ने किया। अति सुंदर वातारण में तीन बार ओम् की ध्वनि से कार्यक्रम आरंभ किया गया। आचार्य  गोविंद राम शर्मा हरि शरणम् आश्रम बेलडा हरिद्वार से सीधा प्रसारण आशीर्वाद स्वरूप सुनने को मिला। आचार्य ने अष्टांग योग के यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रतयाहार, धारणा, ध्यान तथा समाधि पर विस्तृत चर्चा करते हुए पांच यम तथा पांच नियम और पंच कोष के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अंत में आनंद कोष के द्वारा परमात्मा से कैसे जुड़े यही सही योग है। इस अवसर पर नेपाल चंद्र राय,  सपन बनिक,  देवनाथ देव, अनिल अग्रवाल व राजू का विशेष योगदान रहा। ये प्रेस विज्ञप्ति महेश योग समिति के संयोजक बनवारी लाल  मुंधड़ा द्वारा प्रेषित की गई है।