जोरहाट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच जोरहाट शाखा ने एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन मंगलवार को श्री मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित माहेश्वरी भवन में किया। इस शिविर में योग गुरु भास्कर सरकार ने योग प्रशिक्षण दिया। प्रातः 6.30 से 8.30 आयोजित हुए इस योग शिविर में युवाओं के अलावा सभी उम्र के समाजबंधुओं ने अंश ग्रहण किया। योग शिविर के समापन समारोह के दौरान जोरहाट शाखा सदस्य अमन तोतला को राष्ट्रीय पंजा प्रतियोगिता में दो स्वर्ण सहित कुल चार पदक जीतने तथा मलेशिया व फ्रांस में होने वाले एशियाई खेलों में चयनित होने पर रितिका शर्मा को अखिल असम भारोत्तोलन प्रतियोगिता के 57 किलोग्राम वर्ग में व रंजीता बेड़िया को उक्त प्रतियोगिता के 76 किलोग्राम वर्ग में पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ योग गुरु भास्कर सरकार को भी शाखा द्वारा योग प्रशिक्षण के लिए आभार व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह देकर समानित किया।