गुवाहाटी : फैंसी बाजार बोल बम सेवा समिति ने अंबुवासी मेले के उपलक्ष्य में फैंसी बाजार पुराने जेल परिसर में श्रद्धालुओं के लिए विशाल अमृत भंडारे का शुभारंभ किया। समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि हमारी यह सेवा 2002 में छोटे से रूप में शुरू हुई थी ,जिसे आज वृहत सेवा का रूप ले लिया है। इस वर्ष 20 जून को यह सेवा कार्य शुरू हो गया है जो 25 जून शाम तक चलेगा। प्रशासन से हमें 22 तारीख से ही भंडारा लगाने की अनुमति प्राप्त थी लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ 20 तारीख तक ही शिविरों में पहुंचने के कारण प्रशासन के अनुरोध पर 20 तारीख से ही भंडारे की शुरुआत कर दी गई। इस सेवा में प्रातः 5 बजे श्रद्धालुओं को चाय बिस्कुट दिया जाता है। 7 बजे से 2 घंटे के लिए पूड़ी सब्जी का नाश्ता और दोपहर 11बजे से चावल, दाल ,सब्जी एवं शाम को चिउड़ा मूडी के पश्चात रात को फिर चावल दाल का खाना प्रदान किया जाता है। पांच समय में श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। इसके साथ में जल की सेवा भी जारी है। हालांकि कल बुधवार को प्रदेश भाजयुमो के अध्यक्ष सिद्धांकु अंकुर बरुवा विधिवत भंडारे का शुभारंभ करेंगे।
फैंसी बाजार बोलबम समिति के विशाल अमृत भंडारे का शुभारंभ
