गुवाहाटीः सामाजिक कार्यों में सबसे अग्रणी संस्था महिला मंगल की ओर से मंगलवार को विश्व योग दिवस के मौके पर हातीगांव सिजुबाड़ी स्थित मदर ओल्ड एज होम में चार दिवसीय योग शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। इस अवसर पर आज पहले दिन एक स्वस्थ्य जीवनशैली के लिए योग गुरु स्मृति रेखा सैकिया और महिला मंगल की 55 सदस्याओं ने योग करने में उनकी मदद की। उल्लेखनीय है कि महिला मंगल इस वर्ष अपने स्थापना के सफल 50 वर्ष पूरे कर रही है और यह संगठन हमेशा विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा के लिए तत्पर रहा है। मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए 70 वृद्ध महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के मद्देनजर योग करने के लिए महिला मंगल की सदस्याओं ने प्रोत्साहित किया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष प्रीति सराफ और सचिव रसिका देवड़ा ने पूर्वांचल प्रहरी को बताया कि महामारी के बाद मदर ओल्ड एज होम में काफी वृद्ध महिलाएं रहती हैं, जिन्हें योग सिखाकर उन्हें स्वस्थ्य रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर योग सिखाने के बाद संस्था की कोषाध्यक्ष निधि देवड़ा की देखरेख में आश्रम की बुजुर्ग महिलाओं ने स्वादिष्ट जलपान का लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रीति सराफ, सचिव रसिका देवड़ा, कोषाध्यक्ष निधि देवड़ा के अलावा क्लब की अन्य सदस्यों की सराहनी भूमिका रही।
महिला मंगल का मदर ओल्ड एज होम में चार दिवसीय योग शिविर शुरू
