गुवाहाटीःएकता लेडीज क्लब की अध्यक्ष किरण चौधरी एवं मंत्री बबीता बड़जात्या के नेतृत्व में नगर के चांगसारी के धुपतारा शीलभराल शिशु एल पी स्कूल के अस्थाई बाढ राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों को भोजन करवाया। इस कार्य में स्थानीय युवकों की संस्था अरुणोदय यूथ ग्रुप लने काफी सहयोग दिया। इस अवसर पर गीता खेमका, विमला अग्रवाला अर्चना चौधरी, अंजू कसेरा, निर्मला सूरेका,सुमन बुधिया, माला मित्तल, अंजू अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा। इस आशय की जानकारी सरोज जैन ने दी।