कोहिमा : आयकर यानि इनकम टैक्स के रिटर्न भरने का समय जल्द आ रहा है। फॉर्म 16 के साथ तमाम सेविंग डाक्यूमेंट्स इकट्ठा करने की चिंता भी सभी को इसी समय होने लगती है। लेकिन भारत में एक ऐसा राज्य भी है जहां के निवासियों को ये टैक्स नहीं भरना होता। यहां निवासियों को न फॉर्म 16 की चिंता होती और न ही इनकम टैक्स डिक्लेरेशन की। यह राज्य नगालैंड है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि नगालैंड में लोगों को टैक्स भरने से छूट मिली हुई है। कानून के तहत टैक्स में छूट पाने वाले अनुसूचित जनजाति के कई समुदाय नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में हैं।
भारत में नागालैंड के निवासी नहीं देते इनकम टैक्स
