नगांवः मारवाड़ी युवा मंच, नगांव शाखा, एनआरवाईएस और जेसीआई नगांव तथा फ्रेंड्स ट्राइबल सोसायटी नगांव के संयुक्त तत्वावधान में आज हनुमान मंदिर भवन के परिसर में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में योग शिविर आयोजित किया गया। मायुमं नगांव शाखा के अध्यक्ष नीतू पोद्दार ने सबका आभार प्रकट किया। तत्पश्चात सभी संस्था के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण ने भाग लेकर योगाभ्यास ओमप्रकाश जाजोदिया ने नेतृत्व किया। जेसीआई की अध्यक्षा विनीता खाटुवाला कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
मायुमं, नगांव व अन्य संस्थाओं का संयुक्त योग
