गुवाहाटीः जेसीआई गुवाहाटी पायोनियर ने भांगागढ़ स्थित सहरीया ब्लड बैंक में अध्यक्ष  रजनीकांत अग्रवाल की देखरेख में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 72 लोग पंजीकृृत थे और 52 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए। इस शिविर में जेसीआई इंडिया जोन 25 के अमित जैन क्षेत्रीय निदेशक (प्रशिक्षण ) व धीरज सरावगी इस अवसर पर उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक प्रवीण शर्मा, शोभित जैन, निदेशक संयोजक उपासना मंगलुनिया सरावगी  (वीपी-कार्यक्रम) ने सक्रिय सहयोग दिया।