गुवाहाटी : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गुवाहाटी स्थित मारवाड़ी युवा मंच की सभी आठ शाखाओं ने संयुक्त रूप से गत 18, 19 एवं 20 जून को निःशुल्क तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में तकनीकी सहायता हेतु द इंडियन योग कल्चर एवं योग थेरेपी सेंटर की ओर से प्रदान किया गया। शिविर का आयोजन फैंसी बाजार स्थित तेरापंथ भवन, में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के सान्निध्य में किया गया। यह शिविर महावीर धर्मस्थल योग सेंटर एवं इंडियन योगा क्लचर एंड योगा थेरेपी सेंटर, गुवाहाटी की देखरेख में आयोजित हुआ। योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम सुबह 6 बजे से शुरू किया गया, जिसमें मारवाड़ी युवा मंच की आठ शाखाओं के सदस्यों एवं समाजबंधुओं ने काफी संख्या में भाग लेकर योग अभ्यास किया। साथ ही योग से होने वाले लाभ एवं आसन करने के विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी हासिल की। इस त्रिदिवसीय शिविर का आयोजन मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी, गुवाहाटी ग्रेटर, कामाख्या, गुवाहाटी प्रगति, गुवाहाटी समृद्धि, गुवाहाटी प्रोफेशनल गुवाहाटी शिरोस एवं गुवाहाटी उदय शाखा ने संयुक्त रूप से किया था। शिविर का मुख्य उद्देश्य प्रोटोकॉल ट्रेनिंग दिया जाना था। शिविर के पहले दिन भारतीय योग संस्कृति और योग चिकित्सा केंद्र (आईवाईसीवाईटीसी) से 5 प्रशिक्षकों के साथ-साथ आईवाईसीवाईटीसी के प्रधानाचार्य ने विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही वरिष्ठ प्रशिक्षक और गुवाहाटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष तारा चंद ठोलिया का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।