असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान के मद्देनजर चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार की शाम थम गया। दूसरे चरण के तहत एक अप्रैल को 13 जिलों के 39 निर्वाचन क्षेत्रों में 345 उम्मीदवारों हैं, इनमें से 26 महिला प्रत्याशी हैं, जिनका राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा। राज्यिक चुनाव अधिकारी (सीईओ) के मुताबिक दूसरे चरण के मतदान के दौरान 7344631 मतदाता है, इनमें  पुरुष  मतदाता 37,34,537,महिला मतदाता 36,09,959, सर्विस वोटर 17,164 और थर्ज जेंडर मतदाताओं की संख्या 135 है। इसके साथ दूसरे चरण के मतदान में 21,281 लोग पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव के तहत 39 सीटों पर शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से मतदान कराने के लिए 373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मंगलवार को चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही मतदान अधिकारी अपने-अपने तय मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। चुनाव अधिकारी के अनुसार सुरक्षा को ध्यान में रखकर व्यापक पैमाने पर अर्द्धसैनिक बल और असम पुलिस के जवानों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पहले चरण के चुनाव की तरह ही दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा समेत अन्य दलों के नेता अब प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क में जुट कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं। निर्वाचन क्षेत्रों के शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में चुनावी चौपाल सजने लगी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने बराक में चुनाव प्रचार के बाद शाम को कई मतदाताओं के घरों में जाकर भाजपा तथा घटक दल के प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल तैयार करने के कार्य किए। उल्लेखनीय है कि चुनाव प्रचार अभियान में इस बार बराक के बंगाली मतदाता को ध्यान में रखकर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का मुद्दा सबसे ऊपर था और पहले चरण के चुनाव में भाजपा ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी थी,लेकिन इस दौरान पार्टी ने बराक घाटी में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जहां हिंदू बंगाली आबादी की खासी संख्या है और उनमें से कई की जड़ें बांग्लादेश में हैं। असम चुनावों के लिए अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएए का जिक्र किया था और कहा था कि इसे समय पर लागू किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने पथारकांदील और सिलचर में अपनी चुनावी रैलियों में पहली बार इस कानून का जिक्र करते हुए आश्वासन दिया था कि शरणार्थियों को नागरिकता का अधिकार दिया जाएगा तथा भाजपा घुसपैठियों को राज्य में नहीं आने देगी। भाजपा ने अपने प्रचार अभियान में विशेष रूप से एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल पर हमला बोला और आरोप लगाया कि उन्होंने अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दिया जिससे कई समस्याएं पैदा हुईं। पार्टी ने एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन करने को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। बराक घाटी में 15 सीटें हैं जहां दूसरे चरण में मतदान होने जा रहा है। दूसरे चरण में करीमगंज, हैलाकांदी, कछार, डिमा हसाओ, कार्बी आंग्लांग,पश्चिम कार्बी आंग्लांग, कामरूप (ग्रामीण), नलबाड़ी, उदालगुड़ी, दरंग, मोरिगांव, नगांव व होजाई समेत 13 जिलों के कुल 39 विस क्षेत्रों में मतदान कराए जाएंगे। दूसरे चरण में आनेवाले विधानसभा क्षेत्रों में राताबाड़ी, पथारकांदी,करीमगंज (उत्तर),करीमगंज (दक्षिण), बदरपुर, हैलाकांदी, कातलीचेरा, अलगापुर, सिलचर, सोनाई, धोलाई, उदारबंद, लखीपुर, बरखोला, काटीगोड़ा, हाफलांग, बोकाजान, हावराघाट, डिफू, बैठालांग्सू,कमलपुर, रंगिया, नलबाड़ी, पानेरी, उदालगुड़ी, माजबाट, कलाईगांव, सिपाझार, मंगलदै, दलगांव, जागीरोड, मोरिगांव, लाहोरीघाट, रोहा, नगांव, बढ़मपुर, जमुनामुख, होजाई व लमडिंग शामिल हैं।