गुवाहाटीः तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी के सत्र 2022 -23 के लिए संपन्न हुए अध्यक्ष के चुनाव में मनीष कुमार सिंघी को अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी अजय कुमार भंसाली ने बताया कि कुल 514 मतदान पत्र में शत-प्रतिशत मतदान पत्र वैध पाए गए। जिसमें मनीष कुमार सिंघी को 337 एवं मनोज लोढ़ा को 137 मत प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में इस्लामपुर से पधारे विकास बोथरा, सिलीगुड़ी से पधारे दीपक बोथरा एवं गुवाहाटी से राजेश जम्मड़ ने उपस्थित रहकर शांतिपूर्वक मतदान कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इससे पहले वर्तमान अध्यक्ष आशीष कोचर की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया। साधारण सभा के पश्चात आगामी सत्र के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न की गई।