गुवाहाटीः महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग शानदार कार्य कर रही है। यह बात जानी-मानी अभिनेत्री आईमी बरुवा ने बृहस्पतिवार को कहीं। बतौर मुख्य अतिथि लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी उमंग की ओर से आयोजित ‘उमंग वार्डरोब स्टोरी’ नामक प्रदर्शनी का उद्घाटन करने पहुंची अभिनेत्री श्रीमती बरुवा ने लायंस उमंग के सामाजिक कार्यों की खुले दिल से प्रशंसा की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में असमिया फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री मेघरंजनी मेधी भी मौजूद थी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मेघरंजनी मेधी ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं किसी से कम नहीं है। लायंस उमंग ने इस प्रदर्शनी का आयोजन कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का कार्य हाथ में लिया है, वह काबिले तारीफ है। अध्यक्ष रितु बंका के नेतृत्व में एटी रोड स्थित होटल विश्वरत्न में एकदिवसीय उमंग वार्डरोब नामक इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अभिनेत्री आईमी बरुवा व मेघरंजनी मेधी ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से आई पदाधिकारी मौजूद थी, जिसमें महिला मंगल, नव जागृति, वोमानियाज, बॉस, फिक्की फ्लो सहित कई संगठन शामिल थे। अध्यक्ष श्रीमती बंका ने बताया कि इस एकदिवसीय प्रदर्शनी में स्थानीय पारंपरिक असमिया परिधानों से लेकर मौजूदा लेटेस्ट ट्रेंड के फैशनेबल परिधानों के स्टॉल लगाए गए हैं। जिसमें बुटीक निर्मित साड़ियां, सलवार सूट, फैंसी कुर्ती, कृृत्रिम आभूषण, बेड शीट, बेड कवर, राखी सहित घरेलू सजावट के सामान उपलब्ध है। इस प्रदर्शनी में अधिकांश स्टॉल क्लब की सदस्याओं द्वारा लगाए गए हैं, जो महिलाओं को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ने में काफी मददगार साबित होगी। कार्यक्रम संयोजिका पूनम तोदी ने बताया कि इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में संस्थापक अध्यक्ष सीमा गोयनका, सचिव अनीता लोहिया, मधु बंका, ज्योति खेमका, नीतू सराफ, अर्चना अग्रवाल, सुंदर पारीक, कुसुम जैन, अनुपमा सिकरिया, पूजा खेमका, रिमा दास मलिक, अंजू अग्रवाल सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी से आय होने वाली संपूर्ण राशि को क्लब समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों में खर्च करती हैं। बरसात के बावजूद इस प्रदर्शनी में महिलाओं एवं युवतियों की भारी भीड़ देखी गई, जो लायंस उमंग की लोकप्रियता को बयां करने में काफी है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही लायंस उमंग : अभिनेत्री आईमी बरुवा
