गुवाहाटी: पिछले सोमवार की शाम से गुवाहाटी समेत राज्यभर में मंगलवार तक हुई भारी बारिश से कामरूप (मेट्रो) जिला समेत आठ जिलों में बाढ़ और भूस्खलन से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य के संबंधित विभाग के मुताबिक बारिश दो दिनों में हुई बारिश से 8018 लोग अत्यधिक प्रभावित हुए हैं, जबकि कई लापता हैं क्योंकि लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुआ और पूरे असम में कई सडक़ें बह गईं। विभाग के अनुसार बीच गुवाहाटी में भीषण भूस्खलन से चार लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर बाढ़ की चपेट में आने वाले जिले दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, डिमा-हसाओ,ग्वालपाड़ा, कामरूप (मेट्रो), दक्षिण सालमारा और कामरूप (ग्रामीण) क्षेत्र भी प्रभावित हुए हैं। अभी तक 8 जिलों के 34 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। हालांकि उन प्रभावित जिलों में कोई बुनियादी ढांचा या सडक़ संचार प्रभावित नहीं हुआ है। विभागीय सूत्रों के अनुसार बाढ़ से कुल 295.50 हेक्टेयर फसल क्षेत्र प्रभावित हुआ है। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में असम में दूसरी बार भारी बारिश के कारण बाढ की समस्या पैदा हो गई है। हालांकि राज्य सरकार की ओर से लगातार युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।
भारी से बारिश से कामरूप समेत अब तक आठ जिले प्रभावित
