गुवाहाटी: विश्व रक्तदाता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर शाखा ने दो रक्तदान शिविर आयोजित किए। पहला रक्तदान शिविर छत्रीबाड़ी स्थित केसी दास कॉमर्स कॉलेज में रेड रिबन क्लब के साथ मिलकर आयोजित किया। कार्यक्रम संयोजक नितिन जैन एवं रीतेश अग्रवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित इस रक्तदान शिविर में कुल 27 पंजीकरण हुए जबकि 17 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। दूसरा शिविर बेलतला स्थित मित्तल ऑटो जोन में विनीत मित्तल के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया, जहां कुल 18 पंजीकरण हुए, जबकि 14 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। शाखा द्वारा इन शिविरों का आयोजन विश्व रक्त दाता दिवस पर आयोजित किया गया। शाखा सचिव संदीप सेखानी ने बताया कि इस शिविर में रक्तदान सलाहकार शाखा के पूर्व शाखा अध्यक्ष महेंद्र सेठिया,शाखा अध्यक्ष पंकज कुमार भूरा, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ऋषिकेश बरुवा उपस्थित थे। शिविर में कॉलेज के अध्यापक गण, छात्रों के आलावा शाखा के सयुक्त सचिव हितेश चोपड़ा एवं अन्य पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य मनीष बोथरा, रितेश अग्रवाल एवं कई साधारण सदस्य उपस्थित रहे। यह जानकारी शाखा के जान संपर्क अधिकारी पंकज कुमार फलोदिया के द्वारा दी गई।