गुवाहाटी : पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच की मंडल-ई की मंडलीय सभा ‘अभ्यास’ का आयोजन गुवाहाटी ग्रेटर शाखा के आतिथ्य में किया गया। अभ्यास की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र नाहर ने की। अपने संबोधन में उन्होंने शाखाओं द्वारा संपादित कार्यक्रमों एवं आगामी दिनों में संपादित कार्यों पर प्रकाश डाला। सभा में 10 शाखाओं के पदाधिकारियों ने अंशग्रहण किया। दीप प्रज्ज्वलन एवं जातीय गान के साथ सभा प्रारंभ की गई। मेजबान शाखा गुवाहाटी ग्रेटर के अध्यक्ष पंकज भुरा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, साथ ही सभी अतिथियों का सम्मान एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव चांडक, प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र नाहर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुभाष सुराणा, प्रांतीय सहायक मंत्री मितेश सुराना, गुवाहाटी ग्रेटर के शाखाध्यक्ष पंकज भुरा, शाखा मंत्री संदीप सेखानी उपस्थित थे। सभा का संचालन शाखा के पूर्व अध्यक्ष गौरव शर्मा ने किया। सभा के दौरान मंडल की शाखाओं से 60 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सभा के दौरान आगामी दिनों में किए जाने वाले सांगठनिक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। विशेष रूप से संगठन विस्तार एवं कैंसर डिटेक्शन शिविर लगाए जाने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष रितेश खटेड़, प्रांतीय संगठन विस्तार संयोजक प्रियंक जालान, प्रांतीय रक्त संयोजक इशांत जितानी भी उपस्थित थे। सभा के अंत में मेजबान शाखा की ओर से संदीप सेखानी एवं प्रांत की ओर से प्रांतीय सहायक मंत्री मितेश सुराना ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं दोपहर को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षक के रूप में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय उपाध्यक्ष महेंद्र नाहर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
पूप्रमायुमं मंडल ई की मंडलीय सभा व प्रशिक्षण सत्र संपन्न
