जिनेवा : विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के शीर्ष निकाय मंत्री-स्तरीय सम्मेलन (एमसी) की साढ़े चार साल के अंतराल के बाद रविवार को शुरू हुई उच्च-स्तरीय बैठक में खाद्य सुरक्षा और महामारी से लडऩे की तैयारी जैसे मसलों पर गहन चर्चा होने की संभावना है। डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवेला ने कहा कि सदस्यों के लिए आगे का रास्ता उतार-चढ़ाव से भरपूर रहने वाला है। इस बैठक में महामारी से निपटने की तैयारी, यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के कारण बनी खाद्य असुरक्षा की स्थिति और दुनिया भर के समुद्रों में जरूरत से ज्यादा मछलियां पकडऩे के मुद्दों पर चर्चा होगी। मंत्री-स्तरीय सम्मेलन में संगठन के 164 सदस्य देशों के 120 मंत्री शामिल हो रहे हैं। यह डब्ल्यूटीओ से संबंधित नीतियों को तय करने वाली सर्वोच्च इकाई है। इवेला ने उम्मीद जताई कि इस बैठक में असमानता को दूर करने और मुक्त एवं निष्पक्ष व्यापार की दिशा में प्रगति होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिनेवा स्थित व्यापार संगठन में सुधार की जरूरत है। चार दिवसीय बैठक शुरू होने से पहले इवेला ने संवाददाताओं से कहा कि रास्ता उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। उन्होंने कहा कि कारोबार की वजह से ही एक अरब लोग गरीबी से उबर पाए लेकिन गरीब देश और अमीर देशों के गरीब लोग इस राह में पिछड़ गए हैं। बैठक में विभिन्न देशों के मंत्री इस बारे में विचार-विमर्श करेंगे कि युद्ध के कारण गेहूं, उर्वरक और अन्य उत्पादों की किल्लत झेल रहे देशों पर से दबाव कम करने के लिए खाद्य पदार्थों पर निर्यात पाबंदियों में ढील दी जाए या उन्हें दूर करने का संकल्प लिया जाए।
डब्ल्यूटीओ की बैठक में आगे का रास्ता उतार-चढ़ाव से भरा : महानिदेशक
 Director General, Ngozi Okonjo Iweala 12.jpg1655114219.jpg)