गुवाहाटी: लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी केयर के तत्वावधान में वन डिस्टिक वन प्रोजेक्ट परियोजना के अंतर्गत बी बरुवा कैंसर अस्पताल में मैजिक शो का आयोजन किया गया। कैंसर से पीडि़त बच्चों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में 60 बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। इस मौके पर जाने-माने मैजिशियन अनुज दास ने अपनी हाथों की कलाओं के माध्यम से बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष जालान, कार्यक्रम संयोजिका नितिशा बेडिय़ा, सोनम हरलालका, सुमन सूद, अमित अग्रवाल, पूनम अग्रवाल सहित सभी सदस्याओं का भरपूर सहयोग रहा। इस दौरान बच्चों को भोजन कराया गया एवं उनके बीच अन्य वस्तुएं बांटी गईं।