गंगटोक : सिक्किम में पिछले 3 दिन से जारी बारिश के कारण सडक़ मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। यहां की जीवन रेखा कहे जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10  पर भूस्खलन होने से वहां वाहनों का आवागमन वन-वे कर दिया गया है, जबकि 32 नंबर परिसर स्थित एस टर्निग पर भूस्खलन होने से एक बार में केवल एक ही वाहन के निकलने का रास्ता बचा है। अभी उक्त मार्ग की मरम्मत करने के बाद दोनों साइड चालू होने में कुछ समय लग सकता है। वैसे वाहनों का आवागमन एक तरफ से हो रहा है। इसी तरह पाकिम जिले के पाचे सामसिंग रेवेन्यू ब्लाक स्थित पाचे पुल भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ है।