शिलांग: ज्योतिषचार्य पं. ज्योतिर्माली मधुसूदन मिश्र की लिखित भविष्यद्रष्टा की दृष्टि में ज्योतिर्माली की भविष्यवाणियां पुस्तक का मेघालय के डीजीपी डॉ. एलआर विश्नोई ने विमोचन किया गया। इस दौरान अखिल भारतीय सारस्वत परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संदीप कुमार सेठी ने पुस्तक आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर आईपीएस मुकेश कुमार सिंह व आईएएस प्रवीण बक्शी को भेंट की।