गुवाहाटीः गत 5 जून को वनबंधु परिषद के सहयोग से ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रेक्टिशनर्स, ईस्ट जोन एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद की गुवाहाटी इकाई ने जस्टिस डॉ. बीपी सराफ की स्मृति में पानबाड़ी टी एस्टेट, ढेकियाजुली में एकल अभियान के सिराजुली संच के 25 एकल विद्यालयों के 600 बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तेजपुर अंचल के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल द्वारा स्वागत संबोधन तथा अतिथियों के अभिनंदन के उपरांत वनबंधु परिषद के नॉर्थ ईस्ट जोन के चेयरमैन सुभाष सीकरिया ने बताया कि एआईएफटीपी, ईस्ट जोन इकाई एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की विविध रूप में मदद करती रहती है और इनके आग्रह पर एकल अभियान की तेजपुर इकाई से संपर्क किया। फलस्वरूप यह आयोजन संभव हो पाया। एआईएफटीपी, ईस्ट जोन इकाई के उपाध्यक्ष संजय कुमार सुरेका ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना ही संस्था का उद्देश्य है। उन्होंने दस एकल विद्यालयों के योगदान की भी घोषणा की। वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरूण कुमार बजाज,अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के सलाहकार संजय मोर, सचिव गीताश्री कुंवर, पूर्वोत्तर प्रभाग सचिव प्रमोद राजवंशी, मध्य असम भाग समिति के अध्यक्ष निलेश अग्रवाल ने भी समारोह को संबोधित किया। साथ ही वनयात्रा कार्यक्रम के संयोजक हरीश अग्रवाल ने एआईएफटीपी, ईस्ट जोन एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था को सेवा कार्यों के लिए वनबंधु परिषद की ओर से वनबंधु परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरूण कुमार बजाज के कर कमलों से प्रतीक चिन्ह भेंट करने की प्रक्रिया संपन्न करवायी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन दुर्गा महेश्वरी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर श्रीहरि सत्संग समिति के संरक्षक सागरमल बुढ़ाकिया, शुभचिंतक अशोक अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद से अजय मोर, गोपीकृृष्ण खेमका, नितेश भड़ेच, नवीन सुरेका तथा एकल अभियान के सिराजुली संच पदाधिकारी राणा महाजन, ढेकियाजुली से विशिष्ट महानुभाव महावीर प्रसाद सेठिया सहधर्मिणी चंद्रा सेठिया, महेंद्र चांडक, विनय वर्मा, चंदन बोथरा की उत्साहजनक उपस्थिति रही। वनबधु परिषद की गुवाहाटी महिला समिति की उपाध्यक्षा वंदना बगड़िया, सदस्या सुनीता अग्रवाल, नगांव महिला समिति की अध्यक्षा प्रेम टिबड़ेवाल, तेजपुर महिला समिति की अध्यक्षा शर्मिला जालान तथा लक्ष्मी अग्रवाल एवं दुर्गा महेश्वरी के अतिरिक्त ,उदालगुड़ी अंचल के अध्यक्ष देवराज सापकाटा, संभाग उपाध्यक्ष खगेन्द्रनाथ डेका सहित और भी कई पदाधिकारी एवं सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही।