गुवाहाटीः मुख्यमंत्री डा.हिमंत विश्वशर्मा ने नगरवासियों को भरोसा देते हुए कहा कि इस बार गुवाहाटी को कृृत्रिम बाढ मुक्त शहर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री डा.शर्मा ने आज शाम को जालुकबाड़ी से मालीगांव इलाके की विभिन्न समस्याओं की सुध लेने के लिए वे आम लोगों के साथ ही राह चलते लोगों से बात की। मुख्यमंत्री को अपने नजदीक पाकर लोग काफी खुश थे और वे आम हितों के चाहने वाले मुख्यमंत्री को नगर की कृृत्रिम बाढ, स्ट्रीट लाइट की समस्या, उपपथों की हालत जर्जर समेत विभिन्न प्रकार की बात कही। मुख्यमंत्री शर्मा ने नगरवासियों को दिलासा देते हुए कहा कि इस बार बारिश अधिक हो रही है, बावजूद इसके गुवाहाटी को कृृत्रिम बाढ मुक्त बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने स्ट्रीट लाइट की समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि गुवाहाटी में 30 प्रतिशत स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही है। सरकार इस दिशा में कई कदम उठाई और अगले दो से तीन महीने के भीतर इस समस्या को दूर करने के लिए प्रतिब्ध है। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के पास कोई कार्ययोजना नहीं है, जिसके कारण नगर में विभिन्न प्रकार की समस्याएं खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि वे अगले 10 दिनों में नगर के विभिन्न इलाके के उपपथों को जायजा लेंगे। महानगर में बन रहे ओवर ब्रिज के बारे में उन्होंने कहा कि इस वर्ष कालापहाड़ के ओवर ब्रिज का शुभारंभ किया जाएगा, जबकि अगले वर्ष मालीगांव ओवर ब्रिजी और 2024 में जू रोड ओवर ब्रिज को आम लोगों की सेवा के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
गुवाहाटी होगा कृृत्रिम बाढ़ से मुक्त : सीएम
