गुवाहाटी : गुवाहाटी महानगर के बरबारी स्थित सुदर्शनालय में विश्व संवाद केंद्र, असम के पहल में आदि संवाददाता नारद की जयंती मनाई गई। विश्व संवाद केंद्र के सचिव किशोर शिवम ने कहा कि देवर्षि नारद वास्तव में निष्पक्ष पत्रकार थे जिन्होंने दुनिया में समाचार फैलाकर पत्रकारिता का मार्ग प्रशस्त किया। इस समारोह में आमार असम अखबार के सह संपादक गौतम शर्मा को इस वर्ष के देवर्षि नारद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार में एक परिधान, भारत माता का एक चित्र, एक प्रशस्ति पत्र, पुस्तकों का एक पैकेज, एक स्मारक चिह्न और 50,000 रुपए का चेक शामिल है। गौरतलब है कि यह पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार गौतम शर्मा द्वारा सेवा भारती छात्रावास को दान कर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय समाचार पत्र आयोजक के सचिव, प्रसिद्ध पत्रकार प्रफुल्ल  उपस्थित थे।