बरपेटा रोड: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय, बरपेटा रोड द्वारा मानिकपुर शाखा के संयोजन में मानिकपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय, बरपेटा रोड के क्षेत्रीय प्रमुख एसके श्रीवास्तव के संबोधन से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षकों के विशिष्ट योगदान को रेखांकिंत करते हुए कहा कि शिक्षक की प्रेरणा से ही छात्र देश के योग्य नागरिक बनते हैं। शिक्षक अपने छात्र को राष्ट्र के उपयोग के लायक बनाता है। शिक्षक सभ्य एवं शांतिपूर्ण राष्ट्र का निर्माता है। प्रत्येक शिक्षक को छात्रों को सुंदर एवं सुरक्षित भविष्य देने के लिए उनके कोमल मन में भारतीय संस्कृृति और सभ्यता के रूप में ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के विचार का बीज रोपित करना चाहिए। भविष्य में ऐसे ही छात्र राष्ट्र के विकास का आधार बनते हैं। इस प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को क्षेत्रीय प्रमुख के कर-कमलों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार नाथ के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस कार्यक्रम में मानिकपुर के शाखा प्रबंधक अभिमन्यू कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय बरपेटा के राजभाषा अधिकारी सुजीत कुमार सिंह एवं विद्यालय के शिक्षक-गण उपस्थित थे।
सेंट्रल बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, बरपेटा रोड ने किया चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
