नई दिल्ली : सरकार ने आकांक्षी जिलों के सुदूर गांवों में 4जी मोबाइल सेवाएं देने के लिए रिलायंस जियो और भारती एयरटेल को 3,683 करोड़ रुपए मूल्य की परियोजना आवंटित की है। सूत्रों ने सोमवार को बताया कि झारखंड एवं महाराष्ट्र में 4जी सेवाओं से वंचित गांवों में एयरटेल 847.95 करोड़ रुपए की लागत से 1,083 मोबाइल टावर लगाएगी। वहीं जियो 2,836 करोड़ रुपए की लागत से 3,696 मोबाइल टावर लगाएगी। सूत्र ने कहा कि पांच राज्यों के आकांक्षी जिलों के वंचित गांवों में 4जी मोबाइल सेवा देने वाली इस परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल ही मंजूरी दी थी। इसके तहत एयरटेल और जियो को मोबाइल टावर लगाने का काम हाल ही में सौंपा गया है।
गांवों में 4जी सेवाओं के लिए जियो व एयरटेल को 3,683 करोड़ रुपए की परियोजना आवंटित
