गुवाहाटी: महानगर की जनता मटमैला व दूषित पानी पीने को मजबूर है। बावजूद इसके अधिकारी, मंत्री व नेता बड़े-बड़े वादे और दावे करने से पीछे नहीं दिखते है। यहां गंदे व दूषित पानी की आपूर्ति के कारण आमजन को भारी परेशानी हो रही है। पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी के कुछ क्षेत्रों के निवासियों को गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) से अपने घरों में गंदा पानी मिल रहा है। यह कई लोगों के लिए संकट में बदल गया है क्योंकि जीएमसी आपूर्ति पानी उनके घरों में पानी का प्राथमिक स्रोत है। गुवाहाटी के अलग-अलग इलाकों जैसे उजान बाजार, खारघुली, सिलपुखुरी, चांदमारी, जयपुर, अमिय नगर, कृृष्णा नगर, नवग्रह मंदिर से जीएमसी सप्लाई पाइप से गंदा पानी बहने की शिकायतें मिली हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले कई हफ्तों से गुवाहाटी में लगातार हो रही बारिश ने पानी को मैला कर दिया है। दूसरी ओर, जीएमसी ने शिकायतकर्ताओं से कहा है कि जल शोधन संयंत्रों में फिल्टर साफ किए जा रहे हैं और इससे गंदा पानी आ गया है। जीएमसी के मेयर मृगेन शरणिया ने कहा कि स्पष्ट शब्दों में कहा कि गत दो सालों से पानी टंकी के फिल्टरों की सफाई नहीं हुई थी, जिसके चलते नगरवासियों को मटमैला पानी मिल रहा था। अंबुवासी मेला करीब आ गया है जिसके चलते नीलाचल पर्वत स्थित पानी टंकी के फिल्टर की सफाई के काम को पूरा कर लिया गया है, अब वहां स्वच्छ पानी मिल रहा है। इसके साथ ही पान बाजार व सातपुखरी के पानी टंकी के फिल्टर की सफाई हो रही है, जो जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, इसके बाद नगरवासियों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। गुवाहाटी नगर निगम के पानबाजार, सतपुखुरी और कामाख्या में तीन जल आपूर्ति उपचार संयंत्र हैं। इन पंपों में ब्रह्मपुत्र नदी से पानी निकाला जाता है और प्रसंस्करण के बाद, पानी पहाड़ी की चोटी पर स्थित विभिन्न जलाशयों के लिए आरक्षित किया जाता है और उपभोक्ताओं को वितरित किया जाता है। कुछ क्षेत्रों में सीधे पम्पिंग के माध्यम से भी आपूर्ति की जाती है। इन क्षेत्रों के निवासियों को अब कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जीएमसी द्वारा आपूर्ति किया जाने वाला पानी बर्तन धोने के लिए भी उपयुक्त नहीं है। कुछ लोगों को इस पानी के इस्तेमाल से त्वचा में जलन की शिकायत भी हो रही है। शहरवासियों ने कहा कि जीएमसी के नवनियुक्त मेयर मृगेन शरणिया इस मामले को देखें और जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई करें। लैंब रोड के निवासी रसवीन दास ने पूर्वांचल प्रहरी से बताय कि हमें चार से पांच दिनों से गंदा पानी मिल रहा है। मैंने जीएमसी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और इस बारे में शिकायत दर्ज कराई। कारण पूछते हुए उन्होंने मुझे बताया कि तीन फिल्टर साफ किए जा रहे हैं, इसलिए लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, उन्होंने मुझे बताया कि अगले दो से तीन दिनों में इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।