इटानगर: सीमा सडक़ संगठन (बीआरओ) ने अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में स्थित नेचिफू सुरंग की खुदाई का काम शुक्रवार को पूरा कर लिया। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल ए एस वालिया ने बताया कि बीआरओ महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने ऑनलाइन माध्यम से सुरंग की खुदाई के लिए अंतिम विस्फोट किया। गौरतलब है कि बालीपाड़ा-चारदुआर-तवांग रोड पर 500 मीटर लंबी नेचिफू सुरंग का निर्माण जारी है जोकि 5700 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। ये असम के बालीपाड़ा को चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश के तवांग से जोड़ती है।