अगरतला: त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव पर राज्य में ‘समानांतर सरकार’ चलाने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि लोगों को पद से हट जाने के उनके फैसले का असल कारण पता चलना चाहिए, क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा बतायी गयी वजह बमुश्किल भरोसेलायक है। भाजपा ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि सबसे पुरानी यह पार्टी ‘कुंठित होकर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। कांग्रेस नेता एवं राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुदीप राय बर्मन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोग भ्रम में हैं कि कौन असली मुख्यमंत्री हैं माणिक साहा या बिप्लव कुमार देब।
बिप्लव देब अब भी मुख्यमंत्री की सुविधाओं का कर रहे भोग:कांग्रेस
