गुवाहाटी: पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गुवाहाटी समेत नगर के आसपास के इलाके में आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर के कई इलाकों में भू-स्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। आज नगर के उलूबाड़ी स्थित मातृ मंदिर की गार्ड वाल बारिश की वजह से ढह गई, हलांकि इस घटना में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं है। वहीं गत दिनों खारघुली के इंद्रपुर-जयपुर पथ का गार्डवाल टूटकर ढह गया। जबकि उक्त वाल दो महीने पहले ही बनाई गई थी। लगभग 25 फीट तक गार्डवाल के टूटने के कारण इस पथ के ज्यादातर हिस्से भूस्खलन के शिकार हुए हैं। वहीं क्षेत्रीय मौसम विभाग की ओर से आगामी चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाए जाने की घोषणा के बाद कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन की ओर से कई प्रकार के एहतियातन कदम उठाए गए हैं। बारिश से उत्पन्न होने वाली समस्या को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उनकी ओर से राहत एवं बचाव कार्य के लिए अपनी टीम तैयार की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से मुसलाधार बारिश के कारण गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल (जीएमसीएच) के कुछ वार्डों में बारिश का पानी घुस गया है, जिसके कारण मरीजों के सामने परेशानी खड़ी हो गई थी। जीएमसीएच प्रशासन ने तत्काल उस वार्ड में भर्ती सभी मरीजों को खाली कर दूसरे वार्ड में व्यवस्था की है। गौरतलब है कि बारिश से गौहाटी विश्वविद्यालय समेत नगर के हर इलाकों में जलजमाव की समस्या से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। यहां तक कि गुवाहाटी के अधिकांश इलाके के नालों का पानी सडक़ तथा आवासीय इलाके में बहने से उनके सामने विभिन्न प्रकार की समस्या खड़ी हो गई है। रिहायशी इलाक़ों पानी भरने के कारण कुछ लोग अपना घर छोड़ कर अन्य जगहों पर आश्रय ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस बारिश ने दो साल पहले की याद ताज़ा करा दी जब भारी बारिश के कारण पूरे महानगर में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी और कुछ इलाकों से पानी निकलने में कई दिन लग गए थे। हालांकि पिछले वर्ष अधिक बारिश नहीं होने के कारण नगर में कृृत्रिम बाढ़ और जलभराव की समस्या पैदा नहीं हुई। उल्लेखनीय है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से ब्रह्मपुत्र नद फिर से उफ़ान पर है और जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि जलजमाव से गुवाहाटी की लाइफ़ लाइन जीएस रोड तथा अन्य सडक़ों पर यातायात अधिक प्रभावित नहीं हुई है, जबकि गुवाहाटी के मुख्य शहर के आसपास में पानी भरने से लोगों को अधिक दिक्क़तें हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि मूसलाधार बारिश से अनिल नगर, नवीण नगर, जू रोड, बेलतला,पांजाबाड़ी के कुछ इलाके,दलबाड़ी, सर्वे, हातीगांव, चांदमारी, आमबाड़ी, नूनमाटी के अलावा नगर के विभिन्न इलाके ज्यादा प्रभावित हैंै। उल्लेखनीय है कि बारिश लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें भी प्रभावित होने की खबर है। हालांकि किसी भी फ्लाइट को रद्द नहीं किया गया है।