शिलांग : पर्यटकों को लुभाने के लिए मेघालय सरकार द्वारा कैसीनो और आनलाइन जुए का सहारा लेने का फैसला किया किया गया है जिस पर राज्य के विभन्न संगठनों ने विरोध जताया और इसे गलत करार देते हुए राज्य की छवि खराब करने वाला फैसला बताया। इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने सरकार के फैसले का पक्ष लेते हुए पत्रकारों को बताया कि सरकार राज्य में कोई नई कैसीनो या ऑनलाइन जुए का अड्डा खोलने नहीं जा रही है बल्कि राज्य में तकरीबन 25 सालों से चली आ रही बिना किसी नियम व कानून के विभिन्न तरह के कैसीनो और खेलों को कानून के दायरे में ला रही ताकि इससे राजस्व अर्जित किया जा सके और इनके लिए एक नियम और मापदंड बनाया जा सके। साथ मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इसे पूरे राज्य में विस्तार नहीं किया जाएगा बल्कि इसके लिए एक निर्धारित स्थान जो मेघालय और असम सीमा के करीब है वहा स्थापित किए जाएंगे।
जुए के खेलों को कानून के दायरे में ला रही है सरकार
