गुवाहाटी : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव व सासंद अभिषेक बनर्जी आज दो दिवसीय दौरे पर गुवाहाटी पहुंचे। यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान उस समय स्थिति तनाव पूर्ण बन गई जब अभिषेक बनर्जी की सुरक्षा में तैनात बाडीगार्ड ने पत्रकारों के साथ दुव्र्यवहार किया। इतना ही नहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ने यह धमकी भी दे डाली कि असम में तीन साल बाद टीएमसी की सरकार बनाकर असम के पत्रकारों को सबक सिखाएंगे। यह सब नगर के माछखोवा स्थित आईटीए के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यकर्ता भर्ती कार्यक्रम के दौरान हुआ। बंगाल पुलिस द्वारा पत्रकारों के साथ दुव्र्यहार करने के बाद कई वरिष्ठ तथा कनिष्ठ महिला तथा पुरुष पत्रकारों ने इस कार्यक्रम का वायकॉट किया। मालूम हो कि अभिषेक की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मी ने पत्रकारों के साथ थक्का-मुक्की भी की। साथ ही सभी पत्रकारों का परिचय पत्र देखकर प्रेक्षागृह में जाने की अनुमति देने लगा। इसकी जानकारी जब अभिषेक को लगी तो उन्होंने इसे एक दुर्भाग्यजनक घटना बताया। इसके बाद अभिषेक बनर्जी तथा टीएमसी के असम प्रदेश के अध्यक्ष रिपून बोरा ने पत्रकारों के साथ इस तरह के दुव्र्यहार के लिए माफी मांगी। वहीं इस घटना को लेकर गुवाहाटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार नाथ तथा महासचिव संजय राय ने कहा कि पत्रकारों के साथ बंगाल पुलिस का इस तरह का अभद्र व्यवहार निंदनीय है। साथ ही टीएमसी को चेताया कि पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए।
असम में दिखी बंगाल पुलिस की दादागिरी
