दिसपुर: व्हाट्सएप के जरिए कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लोगों को ठगने का धंधा चल रहा है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। हालांकि, व्यक्ति की सतर्कता से ठगी का शिकार होने से वह बच गया। घटना के अनुसार गुवाहाटी के जोराबाट पुलिस चौकी इलाके निवासी पवित्र राजवंशी के मोबाइल पर  +1(438) 804-2578 नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। जिसमें एक वीडियो था। उस वीडियो में 25 लाख रुपए की लाटरी लगने की बात कही गयी। एक व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करने को कहा गया। राजवंशी ने जब कॉल किया तो उसे विभिन्न प्रकार से समझाते हुए 25 लाख रुपए दिए जाने की बात कही गयी। साथ ही राजवंशी से उसका फोटो और बैंक अकाउंट देने के लिए कहा गया। बैंक अकाउंट और फोटो जब राजवंशी ने प्रेषित किया तो उससे पैसा ट्रांसफर करने के नाम पर 31 सौ रुपए की फीस व्हाट्सएप के जरिए देने को कहा गया। राजवंशी को यह बात समझ में आ गई थी कि उसे ठगने की कोशिश की जा रही है। पैसा मांगे जाने की बात सुनते ही राजवंशी ने पूछा कि गरीब, बेसहारा, अनजान लोगों को बेवकूफ बनाकर पैसा ठगने से तुम्हें क्य मिलता है। इतना कहना था कि बात करने वाले ने कॉल काट दिया।