गुवाहाटी : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी ने 7 मई को संस्थान के परिसर में नॉर्थ ईस्ट रिसर्च कॉन्क्लेव (एनईआरसी) 2022 रोड शो का शुभारंभ किया। यह अपने-अपने संस्थानों में एनईआरसी-2022 रोड शो आयोजित करने के लिए सभी पूर्वोत्तर राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों का दौरा करेगा। कॉन्क्लेव आठ पूर्वोत्तर राज्यों के साथ-साथ भारत के अन्य हिस्सों से लगभग 3,000 प्रतिष्ठित हस्तियों की मेजबानी करेगा और 20 से 22 मई तक चलेगा। आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक प्रो. टीजी सीतारमण ने  कामरूप जिला के उपायुक्त कैलाश कार्तिक तथा सहायक आयुक्त प्रीति कुमारी, संस्थान के संकाय और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में रोड शो को झंडी दिखाकर रवाना किया। रोड शो में 400 से अधिक छात्रों, कर्मचारियों और संकाय सदस्यों ने भाग लिया। क्रॉस-कैंपस मार्च के बाद छात्रों और संकाय सदस्यों ने गुवाहाटी बायोटेक पार्क का दौरा किया। रोड शो का नारा था सतत समाज की ओर चलें और अनुसंधान करें। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुख्य संरक्षण और असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के सह-मुख्य संरक्षण के तहत आईआईटी गुवाहाटी द्वारा संयुक्त रूप से असम सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग और शिक्षा विभाग द्वारा पूर्वोत्तर अनुसंधान सम्मेलन (एनईआरसी-2022) का आयोजन किया जाएगा। इस उपलक्ष्य मं उद्योग, शिक्षा, स्टार्ट-अप, अनुसंधान परिषदों, सार्वजनिक उपक्रमों, प्रयोगशालाओं और पूर्वोत्तर क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों सहित तकनीकी संस्थानों सेे विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित होनेवाले इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी के साथ असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।