गुवाहाटी: समाजसेवा के क्षेत्र में हमेशा तत्पर रहने वाले जाने माने समाजसेवी अशोक धानुका को उनके निस्वार्थ सामाजिक सेवाओं के लिए डॉक्टरेट की  मानद उपाधि से नवाजा गया है। नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित गुलमोहार प्रेक्षागृह में रविवार को थियोफली विश्वविद्यालय, हैती की ओर से आयोजित दीक्षांत समारोह में अशोक धानुका को समाज सेवा के क्षेत्र में पीएचडी की डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृृत किया गया है। इस गरिमापूर्ण समारोह में कई हस्तियां मौजूद थीं। इस अवसर पर श्री धानुका ने कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं थियोफली विश्वविद्यालय, हैती का, जिसने मुझे डाक्टरेट की उपाधि के लायक समझा। उन्होंने कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं, उन लोगों का सम्मान हैं, जिन्होंने मानवता के हित में कोविड संकट के दौरान वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में मदद किया।