गुवाहाटी : राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी और मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने ईद-उल-फितर के अवसर पर राज्यवासियों को बधाई दी। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा, मैं ईद-उल-फितर के इस पवित्र अवसर पर सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। यह उपवास तोडऩे का त्योहार है और रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति का प्रतीक है। मैं कामना करता हूं कि इस शुभ दिन पर सर्वशक्तिमान हम सभी पर अपना सर्वश्रेष्ठ आशीर्वाद बरसाएं और प्रेम और एकता की नई भावना से प्रेरित करें। राज्यपाल ने यह भी कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार भी खुशी और आनंद का अवसर है जो सार्वभौमिक भाईचारे की भावना से चिह्नित है। ईद-उल-फितर हमें आत्म-अनुशासन, करुणा, दान और साथियों के लिए प्यार के बारे में सिखाता है। उन्होंने सभी से इस त्यौहार के अंतर्निहित सिद्धांतों का पालन करते हुए त्योहार मनाने का आह्वान किया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा ने अपने संदेश में कहा, ईद-उल-फितर के अवसर पर मैं मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। उपवास के महीने रमजान की समाप्ति के बाद आयोजित इस पवित्र त्योहार के उपलक्ष्य में मैं अपने सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं। इस अवसर पर मैं सभी से आह्वान करता हूं कि त्योहार की सच्ची भावना का पालन करते हुए, हम सभी को अपने राज्य की समृद्धि और अपने समाज में शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर असम गण परिषद (अगप) ने राज्यवासियों को ईद उल फितर की बधाई दी है। अगप के अध्यक्ष व मंत्री अतुल बोरा का कहना है कि आज पवित्र रमजान माह खत्म हो गया है, वहीं कल राज्यवासी ईद मनाएंगे। इससे राज्य में शांति-समृद्धि के साथ एकजुटता प्रगाढ़ होगी। अगप के कार्यकारी अध्यक्ष तथा मंत्री केशव महंत ने ईद पर राज्यवासियों को शुभेक्छा प्रदान किया है। साथ ही असम पशुधन निगम के अध्यक्ष मनोज सैकिया ने भी सभी राज्यवासियों को ईद पर हार्दिक बधाई दी है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (आप) की असम प्रदेश कमेटी के संयोजक डॉ. भवेन चौधरी, संंयोजक लक्ष्मीकांत दूबे नें भी ईद पर राज्यवासियों को हाॢदक बधाई दी है।
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दी ईद-उल-फितर की बधाई
