गुवाहाटी: इस्लाम धर्मावलंबी लोगों का रमजान माह कल खत्म होगा, कल रात को सभी चांद का दीदार करेंगे, इसके बाद मंगलवार को पवित्र ईद मनाई जाएगी। जिसको लेकर नगर के लोगों में उत्साह बढ़ गया है। इसके साथ ही नगर में ईद की तैयारी जोर शोर से चल रही है। कोरोना महामारी के दो साल बाद यह खुशी का पल आया है, इसका मजा हर कोई उठाना चाहता है। इसको लेकर नगर के मस्जिद, ईदगाह के साथ चौक व चौराहों को सजाने का दौर शुरू हो गया है। आज नगर के मस्जिद, ईदगाह स्थल के साथ सडक़ों व चौराहों को रंग-बिरंगे कपड़ों, फूल-पत्तियों चमकीला झालड़ व विद्युत रोशनी से सजाया जा रहा है। आज नगर के लखटकिया, माछखोवा, आंठगांव, हातीगांव, हातीगढ़ , गारीगांव के साथ ही अन्य इलाकों की सडक़ों को सजाया गया है।