अगरतला : त्रिपुरा के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सुशांता चौधरी ने बुधवार को त्रिपुरा जनजातीय स्वायत्त जिला परिषद (एडीसी) इलाके में जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की और पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल की कमी के बारे में जानकारी ली। चौधरी ने खुमलुंग के एडीसी मुख्यालय में राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में एडीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य पूर्ण चंद्र जमातिया, टीपरा मोथा के कार्यकारी सदस्य प्रद्योत किशोर देबबर्मन तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चौधरी ने बैठक के बाद कहा कि हमारी सरकार बिना राजनीति किए हुए सभी के लिए समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
त्रिपुरा के 50 फीसदी घरों तक नहीं पहुंचता पीने का साफ पानी
