माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर अब बिक चुका है। इसे जाने-माने कारोबारी एलन मस्क ने खरीदा है। मस्क काफी पहले से ट्विटर को खरीदने की इच्छा जाहिर कर रहे थे। उन्होंने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के रेट पर ट्विटर को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। एलन अब पूरी तरह से ट्विटर के स्वामी बन गए हैं। ट्विटर की तरफ से जानकारी दी गई है कि मस्क ने अखिरकार ट्विटर को खरीद लिया है। बताया जाता है कि एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब अमरीकी डॉलर की कीमत चुकाई है। हाल में ट्विटर पर एलन मस्क का एक ट्वीट वायरल हुआ जिसमें लिखा था कि हमारे सबसे बुरे आलोचक अभी भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि यही फ्री ऑफ स्पीच है। पिछले कुछ दिनों से एलन मस्क लगातार ट्विटर के शेयर को खरीद रहे थे। इसके बाद उन्होंने ट्विटर के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स से ट्विटर को खरीदने की पेशकश की। उन्होंने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है। इस सोशल मीडिया मंच पर करोड़ों लोग सक्रिय हैं जिनमें मनोरंजन जगत की मशहूर हस्तियों से लेकर राष्ट्राध्यक्ष, राजनेता, खिलाड़ी और आम लोग तक शामिल हैं। इस खरीद के बाद कंपनी में कई बड़े बदलावों के कयास लगाए जा रहे हैं। एलन मस्क खुद को अभिव्यक्ति की पूर्ण आजादी के समर्थक कहते हैं और ट्विटर की ओर से उस पर पोस्ट की जाने वाली सामग्री पर नियंत्रण रखने की आलोचना करते रहे हैं। उन्होंने कहा था कि ट्विटर का अल्गोरिदम सार्वजनिक किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को पता चले कि सामग्री को किस आधार पर प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने विज्ञापन देने वाली कंपनियों को बहुत अधिक ताकत देने की भी आलोचना की थी। राजनीतिक और मानवाधिकार कार्यकर्ता मस्क के इसी खुलेपन से घबरा रहे हैं। उन्हें आशंका है कि मस्क के ट्विटर पर नियंत्रण का अर्थ है कि सामग्री पर नियंत्रण कम होगा और उन लोगों की भी ट्विटर पर वापसी होगी जिन्हें नफरतभरी या हिंसक भाषा के इस्तेमाल आदि के कारण इस मंच से हटाया गया था, इनमें पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हैं जिन्हें ट्विटर ने भ्रामक सूचनाएं फैलाने के कारण अपने मंच से हटा दिया था। दूसरी तरफ दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने इस बात का स्वागत किया है कि अब ट्विटर पर कम नियंत्रण होगा। मस्क ने जिन बदलावों के संकेत दिए हैं उनमें पोस्ट को एडिट करने की सुविधा भी शामिल हैं। इसके अलावा वह ‘स्पैम बॉट्स यानी ट्वीट करने वाले सॉफ्टवेयर पर नियंत्रण की बात भी कह चुके हैं। एलन मस्क ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने ट्विटर के लगभग 9 प्रतिशत शेयर खरीद लिए हैं। इसके बाद ट्विटर कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाने की उनकी कोशिशों को कड़ी चुनौती मिली। इसके बाद उन्होंने पूरी कंपनी खरीदने के लिए भी एक प्रस्ताव दिया था। मस्क ने ट्विटर को करीब 43 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू पर खरीदने की पेशकश की थी, जिसे कंपनी बोर्ड ने अस्वीकार कर दिया था। सप्ताहांत पर सौदेबाजी और तेज हो गई। मस्क ने अपनी वित्तीय योजनाओं के जरिए ट्विटर के हिस्सेधारकों को लुभाना शुरू कर दिया। दबाव बढऩे के बाद ट्विटर ने भी सौदेबाजी की और 54.20 डॉलर प्रति शेयर की मांग की। आखिरकार सोमवार को इस बारे में सौदा हो गया कि मस्क 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीद लेंगे। फोब्र्स ने उनकी संपत्ति की कीमत 268 करोड़ डॉलर आंकी थी। उन्होंने कहा है कि वह ट्विटर की आर्थिकी को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हैं। हाल ही में एक मंच पर उन्होंने कहा था कि मानव सभ्यता के भविष्य के लिए एक ऐसा मंच होना बहुत महत्वपूर्ण है जो समावेशी हो और जिस पर अधिकतर लोग भरोसा करें।
बिक गया ट्विटर
