बीपीएफ सुप्रीमो हग्रामा महिलारी ने मंगलवार को दावे के साथ कहा कि भाजपा अबकी बार के विधानसभा चुनाव में सिर्फ 30 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी। उल्लेखनीय है कि सरूपथार में महागठबंधन की प्रत्याशी रोजलिना तिर्की के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए महिलारी ने मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा के खिलाफ फिर आक्रामक तेवर अपनाते हुए कहा कि हिमंत दुनिया में सबसे झूठे इंसान हैं। चुनाव से पहले उन्हें जितना नाचना है नाच लें, हम चुनाव के बाद नाचेंगे। मैं जब तक हूं तब तक हिमंत मुख्यमंत्री नहीं बन सकेंगे। अब उनके साथ मैं न होने के कारण वे जीरो बन गए हैं। हग्रामा का दावा है कि भाजपा का माइन्स होगा और कांग्रेस का प्लस। महागठबंधन को चुनाव में एक सौ से अधिक सीटें मिलेंगी। सरकार बनाने के लिए जितनी सीटों की जरूरत है उससे भी अधिक सीटें महागठबंधन को मिलेंगीं। भाजपा को 126 विधानसभाई सीटों में सिर्फ 30 सीटें ही मिलेंगी। उससे अधिक सीटें भाजपा को नहीं मिलनेवाली है। गौरतलब है कि बीटीएडी चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी हग्रामा महिलारी व मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा के बीच तीखी नोंक-झोंक चल रही है।