नई दिल्ली : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारतीय प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए यूरोपीयन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा भारत और यूरोपीयन यूनियन (ईयू) हरित ऊर्जा के क्षेत्र में लक्ष्य साझा किए, जिसमें सौर ऊर्जा भी है। ईयू प्रमुख का यह बयान ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टीईआरआई), दिल्ली की ओर से रविवार को आयोजित ‘यूथ फॉर ए ग्रीनर फ्यूचर’ कार्यक्रम में आया। ईयू प्रमुख ने कहा कि भारत और यूरोपीयन यूनियन में बहुत कुछ समान है। हमने आपका 2030 तक अक्षय ऊर्जा से 50 फीसदी ऊर्जा का लक्ष्य देखा। हम यह विचार साझा करते हैं कि हमें अपनी ऊर्जा जरूरतों के लिए सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायोमास, जल विद्युत व जियोथर्मल की ओर देखना होगा। उन्होंने कहा कि यह अर्थव्यवस्था की सफलता, लोगों की भलाई और जलवायु संरक्षण के लिए आवश्यक तत्व हैं। लेयेन ने इस बात पर संतुष्टि जताई कि उत्सर्जन की कटौती के लिए दुनिया सही दिशा में प्रयास करेगी। ईयू प्रमुख का यह पहला दो दिवसीय भारत दौरा है। उनका राष्ट्रपति कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कार्यक्रम है।