कोहिमा : नगालैंड से वनवासी कल्याण आश्रम के प्रतिनिधि व श्रद्धालु हजारों मील की दूरी तय कर माता हिडिंबा के दर्शन करने मनाली पहुंचे। माता हिडिंबा के दर्शन कर नगालैंड के जनजातीय लोग भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि वो लोग माता हिडिंबा के वंशज हैं। नगालैंड के डिमापुर में माता हिडिंबा का मंदिर है। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रही उन्होंने कहा कि वो डिमासा समाज के लोग हैं असाम व नगालैंड में रहते हैं। उन्होने कहा कि माता हिडिंबा डिमासा की बेटी है लेकिन भीम से विवाह के बाद मनाली आ गई।
नगालैंड से हिडिंबा से मिलने पहुंचे उनके वंशज
